curtis champher

क्रिकेट के मैदान में कई चौंकाने वाले वाकये आए दिन देखने को मिलते हैं। क्रिकेट इतिहास में अब तक टी20 इंटरनेशनल मैचों में चार गेंदों में चार विकेट लेने वाले का कारनामा छह खिलाड़ियों ने अपने नाम कर रखा है। उन्हीं खिलाड़ियों में से एक आयरलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी कर्टिस कैम्फर एक ऐसा कारनामा कर दिया है। जो क्रिकेट इतिहास में आज तक कोई खिलाड़ी नहीं कर सका। उन्होंने आयरलैंड की इंटर प्रोविंसियल टी20 ट्रॉफी में पांच गेंदों में पांच विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया है। 

आयरिश गेंदबाज ने गेंद से बरपाया कहर 

आयरलैंड के इंटर प्रोविंसियल टी-20 ट्रॉफी के दौरान आयरलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी कर्टिंस कैम्फर ने मुंस्टर रेड्स की ओर से खेलते हुए नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। मैच के 12वां ओवर लेकर आए कैम्फर ने ओरी की आखिरी दो गेंदों पर विरोधी टीम के बल्लेबाज जेरड विलसन और ग्राहम ह्यूम को पवेलियन भेजकर टीम को एक ही ओवर में दोहरी सफलता दिलाई। 

फिर कैम्फर मैच में 14वां ओवर लेकर आए और शुरुआती तीन गेंदों पर नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर इतिहास रच दिया। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर एंडी मैकब्राइन को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके बाद अगले दो गेंदों पर रॉबी मिलर और जोश विल्सन का विकेट चटकाकर पांच गेंदों में पांच विकेट चटकाने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले गेंदबाज बन गए। क्रिकेट इतिहास में अब तक कोई भी गेंदबाज पांच गेंदों में पांच विकेट नहीं चटका पाया है। 

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंस्टर रेड्स ने 188 रन बोर्ड पर लगाई। कैम्फर ने 24 गेंदों में 44 रनों का योगदान देकर टीम के टॉप स्कोरर रहे। बल्ले के बाद गेंद से कहर बरपाते हुए कैम्फर ने पांच गेंदों पर पांच विकेट चटकार नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स की टीम महज 88 रनों पर सिमट गई।