bumrah 1

22 मार्च से शुरु हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की शुरुआत निऱाशाजनक रही है। टीम को एक के बाद एक लगातार दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि आगामी मुकाबलों से पहले मुंबई इंडियंस के लिए खुशखबरी आई है। साल की शुरुआत से चोटिल जसप्रीत बुमराह एनसीए में गेंदबाजी करवाना शुरु कर चुके हैं। वहां अभ्यास की एक क्लीप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

जसप्रीत बुमराह ने NCA में शुरु की गेंदबाजी 

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ महीनों से चोट के चलते बेंगलुरु स्थित एनसीए में रिहैब से गुजर रहे भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें जसप्रीत बुमराह एनसीए में गेंदबाजी का अभ्यास कराते नजर आ रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बुमराह की अप्रैल के शुरुआती सप्ताह में मुंबई इंडियंस में वापसी हो सकती है। हालांकि इसको लेकर अभी भी कुछ भी कहना जल्दबाजी है। 

मुंबई के हेड कोच ने दिया था बड़ा अपडेट 

गुजरात के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुबंई इंडियंस के हेड कोच महिला जयवर्धने ने बुमराह की वापसी को लेकर बड़ी अपडेट दिया है। मुंबई इंडियंस के हेड कोच ने कहा कि स्टार पेसर अभी भी बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी पीठ की चोट से उबर रहे हैं। जयवर्धने ने मीडिया से कहा, "बुमराह को छोड़कर हर कोई उपलब्ध है। जैसा कि मैंने अपने पिछले इंटरव्यू में भी कहा था, वह रोजाना अपने प्रोसेस से गुजर रहे हैं।" जयवर्धने ने इस बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, "बुमराह की रिकवरी अच्छी हो रही है, लेकिन उनकी वापसी के लिए कोई निश्चित समयसीमा नहीं है। उन्होंने कहा, "अभी तक सब कुछ ठीक लग रहा है। लेकिन एनसीए ने कोई समयसीमा नहीं बताई है, इसलिए हम उस पर इंतजार करेंगे।"