mohammed rizwan sportstiger

आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर सलामी बल्लेबाज सईम अयूब के चोटिल होकर बाहर होने से मेजबान टीम की मुश्किलें बढ़ गई है।  मेगा टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज का आयोजन होने जा रहा है। इस सीरीज का आगाज 8 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होने वाला है। इस मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए रिजवान ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 

पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी को लेकर रिजवान ने किया बड़ा खुलासा 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट से पहले सभी टीमें अपनी तैयारियों का अंतिम रूप देने में लगी हुई है। इस बीच टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए ही मेजबान पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ट्राई सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने मीडिया से बात करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी के बारे में बड़ा खुलासा किया है। 

दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद रिजवान से एक पत्रकार ने सवाल किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की ओर से ओपनिंग कौन करेगा? इसका खुलासा कर ही दें। जिसका जवाब देते हुए मोहम्मद रिजवान ने हंसते हुए कहा कि "हसन ने एक बात कही थी ना कि किंग कर लेगा।" उनका यह जवाब सुनकर वहां मौजूद पत्रकार भी अपनी हंसी पर काबू नहीं पा सके। 

आठ साल बाद होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 

गौरतलब है कि इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन आखिरी बार 2017 में इंग्लैंड की मेजबानी में हुआ था। उसके बाद बीते आठ सालों में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन नहीं हो सका। इस बार पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में आठ टीमें खिताब के लिए एक-दूसरे से कड़ी टक्कर देती नजर आएगी।