kl rahul suryakumar yadav are all welcome mohammad rizwan sends direct message to indian players for champions trophy 2025 sportstiger

Credits: X

अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है। हालांकि इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान जाने से इनकार कर चुकी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बारे में आईसीसी को जानकारी दे दी है। इस बीच पाकिस्तान ने नए वाइट बॉल कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भारतीय टीम को एक स्पेशल मैसेज दिया है। 

मोहम्मद रिजवान ने भारतीय टीम को भेजा स्पेशल मैसेज 

पिछले कुछ दिनों से भारत के चैंपियंस ट्रॉफी में शिरकत करने को लेकर पाकिस्तान जाने से इनकार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर संकट के बादल छाए हुए है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं आने के कारण समेत कई चीजों के लिए आईसीसी को लेटर लिखकर जवाब मांगा है।

इस बीच टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद पाकिस्तान टीम के नए वाइट बॉल कप्तान मोहम्मद रिजवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के चैंपियंस ट्रॉफी में आने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भारतीय क्रिकेट के लिए स्पेशल मैसेज दिया है। 

इस बारे में बात करते हुए रिजवान ने कहा है कि "केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव सभी का स्वागत है। सभी खिलाड़ी जो आएंगे, उनका स्वागत है। यह हमारा नहीं पीसीबी का फैसला है। जो भी फैसला लिया जाएगा, उम्मीद है वह इसपर सोच समझकर फैसला करेंगे। मगर हमें उम्मीद है, भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान आएंगे तो हम और फैंस उनका स्वागत करेंगे।" 

पाकिस्तान के हाथों से छीन सकती हैं चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी 

दरअसल पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी के  बायकॉट के बाद साउथ अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी दी जा सकती हैं। हालांकि अभी तक आईसीसी ने पाकिस्तान के लेटर का जवाब नहीं दिया है। आईसीसी से जवाब मिलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी सरकार से सलाह के बाद कोई भी फैसला कर सकता है।