rizzu watch

Mohammad Rizwan breaks Naseem Shah's phone: पाकिस्तान ने हाल ही में ऑकलैंड में मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी-20ई सीरीज के तीसरे मुकाबले में 205 रनों के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की। पांच मैचों की इस टी-20ई सीरीज में पाकिस्तान के वाइट बॉल कप्तान मोहम्मद रिजवान समेंत बाबर आजम और कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। यह सभी सीनियर खिलाड़ी तीन मैचों की वनडे सीरीज में नजर आने वाले हैं। ऐसे में वनडे सीरीज की तैयारियों में जुड़े मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उनके एक शॉट से नसीम शाह का मोबाइल फोन टूट जाता है। 

मोहम्मद रिजवान के शॉट से टूटा नसीम शाह का फोन

29 मार्च से न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। उस सीरीज में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम समेत कई सीनियर खिलाड़ी नजर आएंगे। ऐसे में सभी सीनियर खिलाड़ी इसकी तैयारियों में जुटे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।दरअसल, पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक तेज गेंदबाज की गेंद पर ऊंचा शॉट खेला और वह सीधे उस जगह पर जा गिरा जहां खिलाड़ी अपनी क्रिकेट किट के साथ बैठे थे।

दुर्भाग्य से वहां मौजूद नसीम शाह ने अपना मोबाइल फोन अपने बैग में रखा था और शॉट लगने से उनका मोबाइल फोन टूट गया। हालांकि, पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अपने बैग पर गेंद लगने से फोन टूटने के बाद नाखुश नजर आए और निराश चेहरे के साथ रिजवान को इशारा किया कि उसने अपना मोबाइल फोन तोड़ दिया है। इसी पल की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने पीसीबी से की बाबर-रिजवान का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने की मांग 

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सिकंदर बख्त ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद दोनों की कड़ी आलोचना करते हुए पीसीबी से उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने की मांग की है।   

यहां देखें - PSL Live Scorecard