जारी कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल 2024 का 18वां मुकाबला बारबाडोस रॉयल्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स ने 11 ओवरों में ही 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस मुकाबले में बारबाडोस के रहकीम कॉर्नवाल ने घातक गेंदबाजी करवाते हुए पांच विकेट चटकाए। जिसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
रहकीम कॉर्नवाल की घातक गेंदबाजी से बारबाडोस ने जीता मुकाबला
बारबाडोस रॉयल्स के कैरेबियन स्टार गेंदबाज रहकीम कॉर्नवाल ने सीपीएल 2024 में बारबाडोस के ब्रिजटाउन के केंसिंगटन ओवल में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ के मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। रॉयल्स के ऑलराउंडर ने एक यादगार पांच विकेट चटकाए। जिसके चलते टीम को टी20 टूर्नामेंट में छह मैचों में से अपनी पांचवीं जीत दर्ज करने में मदद मिली।
इससे पहले मैच में, रोवमैन पॉवेल के नेतृत्व वाली टीम ने टॉस जीता और आंद्रे फ्लेचर के नेतृत्व वाली टीम को बोर्ड पर पहले स्कोर करने के लिए आमंत्रित किया। कप्तान ने 22 गेंदों में 32 रन बनाकर टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे। जिससे उन्हें केवल 111 रनों का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिली। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स का कोई भी बल्लेबाज 50 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका। उनके खिलाफ बारबाडोस रॉयल्स के कॉर्नवाल ने पांच विकेट चटकाते हुए विरोधी टीम को 19.1 ओवर में 110 रनों पर सिमटने पर बड़ा योगदान दिया।
रहकीम कॉर्नवाल ने लिया टी20 करियर का पहला पांच विकेट हॉल
मैच की बात करें तो सेंट किट्स एंड डेविस पैट्रियट्स को पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर आई। टीम के सलामी बल्लेबाज लुईस और काइल मेयर्स के पावरप्ले के अंदर ही पवेलियन लौट गए। इस बीच टीम शुरुआती झटकों से उभर पाती आठवें ओवर में अटैक पर लाए गए रहकीम कॉर्नवाल ने आंद्रे फ्लेचर को आउट करते हुए पहली ही गेंद पर अपना पहला विकेट हासिल किया।
इसके बाद उन्होंने गोल्डन डक पर मिकाइल लुइस को आउट किया। हालांकि इसके बाद कॉर्नवाल को श्रीलंका के ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा ने शुरुआती गेंद पर ही छक्का लगाया लेकिन इसके अगले ही ओवर में कॉर्नवाल ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। वहीं 12वें ओवर में ओडियन स्मिथ को आउट करते हुए कॉर्नवाल ने अपने करियर का शानदार आंकड़ा हासिल किया। बता दें कि कैरेबियन गेंदबाज रहकीम कॉर्नवाल ने अपने टी20 करियर का पहला पांच विकेट हॉल हासिल किया।