कैरेबियन प्रीमियर लीग का 12वां संस्करण वेस्टइंडीज में चल रहा है। इस रोमांचक लीग का दसवां मुकाबला सेंट लूसिया किंग्स और गयाना अमेज़न वॉरियर्स के बीच ग्रोस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी के एक तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ और शिमरोन हेटमायर के बीच गरमा गरमी हो गई। मैच में टीम को हारता देख अल्जारी जोसेफ ने अपना आपा खोया और हेटमायर को आंख दिखाई जिसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अल्जारी जोसेफ मैच में टीम को हारता देख गुस्से में हेटमायर पर फेंकी गेंद
सीपीएल 2024 का 10वां मुकाबला सैंट लूसिया किंग्स और गयाना अमेजॉन वॉरियर्स के बीच हुआ। खेले गए इस मुकाबले में सैंट लूसिया किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 रन बोर्ड पर लगाए। जिसका पीछा करने उतरी गयाना अमेजॉन वॉरियर्स के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली सैंट लूसिया किंग्स ने कैरेबियन तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को गेंदबाजी के लिए बुलाया।
इस दौरान जोसेफ ने पहली तीन गेंदों में केवल एक रन दिया, उन्होंने चौथी गेंद पर आजम खान को आउट कर दिया। खान के आउट होने के बाद, हेटमायर ने अमेज़न वॉरियर्स की ओर से बल्लेबाजी करने आए। हालांकि, उन्होंने पहली गेंद पर कोई रन नहीं लिया। इस बीच शिमरोन हेटमायर ने उनकी तरफ ही गेंद फेंकी, लेकिन जोसेफ टीम को हारता देख इतने ज्यादा गुस्से में थे कि उन्हें समझ नहीं आया वह क्या कर रहे है।
जोसेफ ने गेंद को उठाते हुए हेटमायर की तरफ फेंकी और उन्हें आंखे भी दिखाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि, वॉरियर्स ने अगले ही ओवर में सिर्फ 10 ओवर में 101 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आसान जीत दर्ज की। जहां हेटमायर तीन गेंदों पर आठ रन बनाकर नाबाद रहे।
लीग की बात करें तो गुयाना अमेजन वॉरियर्स चार मैचों में तीन जीत के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली सेंट लूसिया किंग्स पांच मैचों में तीन जीत के साथ चौथे स्थान पर है। उनका अगला मुकाबला 16 सितंबर को ग्रास आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच नंबर 17 में एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स से होगा, गुयाना अमेज़न वॉरियर्स 19 सितंबर को त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में क्वींस पार्क ओवल में सीपीएल 2024 के मैच 19 में किरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली ट्रिनबागो नाइट राइडर्स से भिड़ेगा।