
Credit: X
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले का आखिरी दिन काफी रोमांचक रहा। मैच के पांचवें दिन जहां भारत को जीत के लिए 135 रनों की दरकार थी। वहीं इंग्लैंड को मुकाबला जीतने के लिए 6 विकेट चाहिए थे। इस बीच सोशल मीडिया पर मैच के आखिरी दिन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें रवींद्र जडेजा और इंग्लिश तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं।
मैच के दौरान जेडजा और कार्स के बीच हुई जबरदस्त ठक्कर
14 जुलाई को लॉर्ड्स टेस्ट का पांचवें दिन काफी रोमांच भरा रहा। दोनों टीमें जीत के लिए जी तोड़ मेहनत करती नजर आई। हालांकि आखिरी में मेजबान टीम ने 22 रनों से मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। इस मैच के आखिरी दिन जब रवींद्र जडेजा सिंगल लेने के लिए दौड़े उस दौरान वह इंग्लिश तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स से ठकरा गए।
दोनों के बीच हुई इस तेज तर्रार टकराव के बाद जडेजा गुस्से में कार्स की ओर पलटे। वहीं ब्रायडन कार्स भी गुस्से में नजर आए। दोनों की बीच तीखी बहस देखकर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने बीच में आकर बीच बचाव किया। अंपायरों ने भी मामले को संभालते हुए दोनों खिलाड़ियों को शांत किया। उस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हा रहा है।
रवींद्र जडेजा ने आखिरी तक लड़ी लडाई
एक समय भारत को जीत के लिए 46 रनों की जरूरत थी। वहीं इंग्लैंड को दो विकेट चाहिए थे। हालांकि इंग्लैंड की जीत और भारत के बीच रवींद्र जडेजा खड़े हुए थे। हालांकि जडेजा ने पहले जसप्रीत बुमराह और बाद में मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर भारत को जीत दिलाने की जी तोड़ कोशिश करते नजर आए। हालांकि शोएब बशीर ने भारत को सिराज के रूप में आखिरी झटका देकर मुकाबला जीता दिया। रवींद्र जडेजा 61 रन बनाकर नाबाद रहे।