
Picture Credit: X
इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में कई ऐसे मौके आए हैं जो सुर्खियाँ बने। सबसे यादगार पलों में से एक लंदन के द ओवल में खेले जा रहे पाँचवें और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन का है। इस बीच ओवल में जारी सीरीज का आखिरी मुकाबले में भी एक ऐसा ही वाकया देखने को मिला जब अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंग्लिश फैन को कपड़े बदलने पर मजबूर कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
रवींद्र जडेजा के चलते इंग्लिश फैन को लाइव मैच में बदलने पड़े कपड़े
दरअसल ओवल टेस्ट के तीसरे दिन के आखिरी सेशन में गस एटकिंसन के सामने खड़े जडेजा अंपायर से बात कर रहे थे और 36 वर्षीय जडेजा का ध्यान एक इंग्लिश फैन की लाल रंग की टी-शर्ट की वजह से भटक रहा था। वह इंग्लिश फैन गेंदबाज़ के ठीक सामने बैठा था और जब उससे अपनी सीट बदलने को कहा गया, तो उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया।
जडेजा के हटने से इनकार करने पर अधिकारियों ने फैसला किया कि उस फैन को अलग रंग की टी-शर्ट पहनाई जाए ताकि जडेजा का ध्यान भंग न हो। ऐसे में फैन के लाइव मैच में टी-शर्ट बदलने पर फैन का अभिवादन करते हुए, जडेजा ने उसे थम्सअप किया और बल्लेबाजी जारी रखी। इस दौरान आउट होने से पहले जडेजा ने 77 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली। हालांकि मैच में हुई इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं तीसरे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में 396 रन बोर्ड पर लगाए।
यहां देखिए वायरल वीडियो:
इंग्लैंड को पांचवां टेस्ट जीतने के लिए 324 रनों की दरकार
भारत में जहां ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल 164 गेंदों में 118 रनों की पारी और आकाश दीप ने रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की अर्धशतकीय पारियों के दम पर दूसरी पारी में कुल 396 रन बनाए और इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य दिया।