
भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने बल्लेबाजी से दबदबा बनाते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। ऐसे में पूर्व ऑस्ट्रेलियन दिग्गज क्रिकेटर और कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत की खराब गेंदबाजी को लेकर कप्तान शुभमन गिल की रणनीति पर सवाल उठाए हैं।
पोंटिंग ने शुभमन गिल की कप्तानी पर उठाए सवाल
भारतीय टीम के पहली पारी में 358 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने दूसरे दिन के दो सेशन में अपना दबदबा बनाते हुए मैच में मजबूत स्थिति में कायम कर ली है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। हालांकि दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दो विकेट चटकाकर मैच में वापसी की। हालांकि मैच के दूसरे दिन कई मौकों पर शुभमन गिल बतौर कप्तान प्रभावित करने में नाकाम रहे।
ऐसे में मैच के बाद स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रियन कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल की रणनीति पर सवाल उठाते हुए बड़ा बयान दिया। पोंटिग ने कहा "मुझे लगता है कि वे रणनीतिक रूप से भी गलत थे। कंबोज को नई गेंद नहीं देनी चाहिए थी। मुझे शुरू से ही यह पसंद नहीं आया। डकेट के पहले छह में से पाँच चौके स्क्वायर लेग के पीछे थे, इसलिए रणनीतिक रूप से वे गलत थे। मुझे लगता है कि बुमराह गलत छोर से गेंदबाज़ी कर रहे हैं। ज्यादातर विकेट स्टैथम छोर से गिरे हैं और उन्होंने ज्यादातर काम एंडरसन छोर से गेंदबाजी करके किया है।"
ये भी पढ़े: Video: फ्रैक्चर के बावजूद मैनचेस्टर में बैटिंग के लिए उतरे ऋषभ पंत, फैंस ने तालियां बजाकर किया वेलकम
यहां देखिए वीडियो:
गौरतलब है कि भारत की ओर से ओल्ड ट्रैफर्ड में डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने 10 ओवर के अपने स्पेल में 48 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।