rithvik dhanjani fight with rj mahvash s team in clt10 2025 sportstiger

22 से 25 अगस्त के बीच नोएडा क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित हुई क्रिकेट लवर्स लीग टी-10 यानी CLT10 का फाइनल मुकाबला रित्विक धनजानी की टीम सुपर सोनिक और आरजे महावश की टीम सुप्रीम स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में सुपर सोनिक ने 10 विकेट से शानदार जीत  दर्ज की। हालांकि इस मुकाबले के दौरान रित्विक धनजानी अंपायर के एक फैसले को लेकर सुप्रीम स्ट्राइकर्स टीम से भिड़ते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

आरजे महावश से भिड़ते नजर आए रित्विक धनजानी 

नोएड़ा में खेली गई क्रिकेट लवर्स लीग यानी CLT10 के फाइनल मुकाबला में भारतीय टेलीविजन अभिनेता ऋत्विक धनजानी और आरजे महवश की टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में कथित तौर पर अंपायर के फैसले से नाराज रित्विक धनजानी ने फैंस के सामने अपना आपा खो दिया और अभद्र भाषा के साथ-साथ घिनोने इशारे करते नजर आए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसपर फैंस धनजानी को खरी-खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं। 

यहां देखिए वायरल वीडियो: 

 

रमीस की विस्फोटक पारी से सुपर सोनिक ने जीता मैच 

खेले गए इस मुकाबले में सुप्रीम स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 105 रन बोर्ड पर लगाए। टीम की ओर से मध्यक्रम बल्लेबाज उज्जवल ने 30 गेंदों में 1 चौके और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 59 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इनके अलावा कप्तान शॉन मार्श 14 गेंद पर 18 रन बनाकर दूसरे टॉप स्कोरर रहे। सुपर सोनिक की ओर से रमीज ने 2 विकेट चटकाए। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रित्विक धनजानी की टीम सुपर सोनिक ने रमीज की 21 गेंदों में 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर महज 5.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 10 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही सुपर सोनिक ने CLT10 का पहला खिताब अपने नाम किया।