Rohit Sharma consoles emotional Naseem Shah after India beats Pakistan in T20 World Cup 2024

Credit: X

जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मुकाबला 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान के खिलाफ 6 रनों से जबरदस्त जीत दर्ज की। इस बीच मैच के बाद पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह भावुक हो गए थे। वायरल वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नसीम शाह को ढांढ़स बंधाते नजर आ रहे हैं। 

मैच हारने के बाद भावुक हुए नसीम शाह 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक हुई। भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर नसीम शाह का शिकार हुए हालांकि इसके बाद ऋषभ पंत की 31 गेंदों में 42 रनों की शानदार पारी की खेलकर कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी को संभाला लेकिन रोहित शर्मा भी 13 रनों के स्करो पर शाहीन अफरीदी को अपना विकेट दे बैठे। इसके बाद लगातार अंतराल में गिरते विकटों के चलते एक समय 11.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाने वाली भारतीय टीम 19वें ओवर में 119 रनों पर सिमट गई। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बढ़िया रही। एक समय पाकिस्तान ने 12.2  ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए थे। लेकिन जीत के इतने करीब आने के बावजूद पाकिस्तान की पारी भी लड़खड़ा गई। हालांकि आखिर में बल्लेबाजी करने आए नसीम शाह के 4 गेंदों 10 रनों का कैमियो खेलकर फैंस को जीतने की उम्मीद जगाई। लेकिन टीम को मुकाबला जीताने में नाकाम रहे।  इस बीच नसीम शाह ड्रेसिंग रूम में वापस जाते समय रो पड़े। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 21 वर्षीय खिलाड़ी को सांत्वना देते नजर आए।