rohit sharma breaks down in tears after india reach t20wc 24 final

Picture Credit: X

27 जून को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए T20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों में 57 रनों की पारी और सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में 47 रनों पारी खेलकर भारत को निर्धारित ओवर में 171 रनों के स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। इस बीच मैच जितने के बाद रोहित शर्मा भावुक नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 


मैच के बाद ड्रेसिंग रूम की बालकनी में रोते नजर आए रोहित शर्मा 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और सूर्याकुमार यादव की उपयोगी पारियों की मदद से निर्धारित ओवर में 171 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम 16.4 ओवर में महज 103 रनों पर ढेर हो गई। वहीं इस जीत के साथ भारत ने 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई।

 जहां टीम इंडिया का मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में साउथ अफ्रीका के साथ होगा। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भावुक नजर आए। दरअसल जीत के बाद रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम की बालकनी में बैठकर रोते हुए नजर आए। इस दौरान विराट कोहली रोहित शर्मा को सांत्वना देते नजर आए। 

गौरतलब है कि रोहित शर्मा पिछले एक साल में तीनों आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन चुकी है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने 2023 का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला। उसके बाद भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी भारत पहुंचने में कामयाब रही। और अब टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी भारतीय टीम पहुंच चुकी है।