sai sudharsan sportstiger 1

मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच जारी सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाला है। इस मुकाबले के लिए चोट से परेशान भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना निश्चित है। ऐसे में मैच से पहले भारतीय युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह कवर पिच पर शैडो प्रैक्टिस करते नजर आए। 

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले पिच पर शैडो प्रैक्टिस करते नजर आए साई सुदर्शन

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी 23 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाने वाला है। इस मुकाबले से पहले भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें साई सुदर्शन चौथे टेस्ट मैच से पहले मैनचेस्टर की कवर पिच के सामने शैडो प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले कई रिपोर्ट्स दावा कर रही है कि साई सुदर्शन को करुण नायर की जगह प्लेइंग  इलेवन में शामिल किया जा सकता है। हालांकि साई सुदर्शन सीरीज के पहले मुकाबले में मिले मौके को भूनाने में नाकाम रहे थे। पहले पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौटने के बाद साई ने दूसरी पारी में महज 30 रनों का योगदान दिया था। हालांकि इनके खेलने को लेकर गिल का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

यहां देखिए वायरल वीडियो: 

सीरीज बराबर करने की मंशा से उतरेगा भारत

लॉर्ड्स टेस्ट में मिली 22 रनों की करीबी हार के बाद भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ गया है। ऐसे में ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-2 से बराबरी करने की मंशा से उतरने वाली है। ताकी द ओवल में खेले जाने वाले सीरीज का आखिरी मुकाबले से सीरीज का फैसला हो सके।