sanju watch

आईपीएल 2025 का 18वां मुकाबला आज यानी 5 अप्रैल को मुल्लांपुर महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मेजबान पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। ऐसे बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की। हालांकि कप्तान संजू सैमसन के रूप में राजस्थान को पहला झटका लगा। ऐसे में आउट होने के बाद संजू सैमसन गुस्से में नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 

आउट होने के बाद संजू सैमसन ने खोया आपा 

मुल्लांपुर में मेजबान पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैदान पर खेले जा रहे सीजन के पहले मुकाबले में पंजाब के कप्तान ने टॉस जीतकर राजस्थान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ऐसे में बल्लेबाजी करने आई राजस्थान रॉयल्स ने पहले विकेट के लिए 89 रनों की शानदार साझेदारी की। हालांकि उसके बाद संजू सैमसन 26 गेंदों में 38 रनों की पारी खेलकर लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार बने। 

दरअसल ओवर द कवर्स बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में फर्ग्यूसन की 144.2 KMPH की गति की गेंद पर मिड ऑफ में मौजूद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर के हाथों में एक आसान सा कैच थमा बैठे। ऐसे में आउट होने के बाद संजू सैमसन अपने आप से नाखुश नजर आए और गुस्से में अपना बल्ला हवा में फेंकते दिखे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 

मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक राजस्थान रॉयल्स ने 14 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 135 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। हालांकि संजू सैमसन के अलावा यशस्वी जायसवाल 45 गेंद पर 67 रन बनाकर फर्ग्यूसन की ही फुल लैंथ गेंद पर बोल्ड हुए। रियान पराग और नीतिश राणा क्रमश: 11 और 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।