sanju samson hits 42 ball century in kerala cricket league sportstiger

Picture Credit: X

21 अगस्त से शुरु हुए केरला क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन का आठवां मुकाबला 24 अगस्त को कोच्चि ब्लू टाइगर्स और एरीज कोल्लम सेलर्स के बीच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस हाईस्कोरिंग मुकाबले में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के कप्तान संजू सैमसन ने महज 42 गेंदों में सैकड़ा जड़ते हुए टीम को अहम जीत दिलाई। 

एशिया कप से पहले संजू सैमसन ने खेली विस्फोटक पारी

खेले गए इस हाईस्कोरिंग मुकाबले में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मुकाबले में एरीज कोल्लम से मिले 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए संजू सैमसन ओपनिंग करने उतरे। इस दौरान उन्होंने पहले महज 16 गेंदों में अर्धशतक जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए।

अपनी इस ताबड़तोड़ फॉर्म को बरकरार रखते हुए संजू सैमसन ने 42 गेंदों में सैकड़ा जड़ दिया। इस पारी में संजू सैमसन ने 51 गेंदोंं का सामना करते हुए 14 चौके और 7 छक्कों की मदद से 121 रनों का योगदान दिया। आखिर में मोहम्मद आशिक ने सिर्फ 18 गेंदों में 45 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर कोच्चि ब्लू टाइगर्स को रोमांचक जीत दिलाई। 

विष्णु विनोद और सचिन बेबी की जोड़ी ने किया कमाल 

मैच की बात करें तो टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी एरीज कोल्लम सेलर्स ने 11 रनों के स्कोर पर अभिषेक नायर के रूप में पहला झटका लगने के बाद दूसरे विकेट के लिए विष्णु विनोद और सचिन बेबी के बीच 143 रनों की शानदार साझेदारी के दम पर बड़े स्कोर की नीव रखी। 

विष्णु विनोद ने 41 गेंदों में 10 छक्कों की मदद से 94 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनके साथ दूसरे छोर पर मौजद सचिन बेबी ने 44 गेंदों में 6 छक्के और 6 चौकों की मदद से 91 रनों की पारी खेलकर एरीज कोल्लम सेलर का स्कोर 236 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। हालांकि सैमसन की शतकीय पारी के चलते एरीज का हार का सामना करना पड़ा।