
9 सितंबर से यूएई में आयोजित होने वाले एशिया कप 2025 के लिए भारत ने 19 अगस्त को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली इस टीम में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में चुना गया है। हालांकि शुभमन गिल की टी-20 टीम में वापसी के बाद संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने को लेकर संस्पेंस बना हुआ है।
हालांकि संजू सैमसन ने एशिया कप से पहले केरला क्रिकेट लीग में सैकड़ा जड़कर अपने फॉर्म के सबूत दे दिए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर संजू सैमसन का एक ओर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें संजू सैमसन नेट्स पर बड़े शॉट्स खेलने की जमकर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं।
एशिया कप से पहले संजू सैमसन ने नेट्स पर लगाए बड़े छक्के
सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने एशिया कप सफर का आगाज करने वाली है। इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान समेत एशिया महाद्वीप की आठ टीमें खिताब के लिए भिड़ती नजर आएगी। ऐसे में सभी टीमें अपने तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है।
इस बीच एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन भी केरल क्रिकेट लीग में अपना तूफानी अंदाज दिखाकर फॉर्म में लौटने के सबूत दे चुके हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर संजू सैमसन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें संजू सैमसन नेट्स पर बड़े शॉट्स खेलने की जमकर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढे़ं: एशिया कप से पहले गरजा संजू सैमसन का बल्ला, 42 गेंदों में ठोक दिया तूफानी शतक
यहां देखिए वायरल वीडियो:
बता दें कि हाल ही में संजू सैमसन ने केरला क्रिकेट लीग में ब्लू टाइगर्स की ओर से खेलते हुए एरीज कोल्लम सेलर्स के खिलाफ बतौर ओपनर महज 42 गेंदों में सैकड़ा जड़कर अपने शानदार फॉर्म का सबूत दिया है। इस मुकाबले में संजू सैमसन ने 51 गेंदों में 14 चौके और 7 छक्कों की मदद से 237 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 121 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।