shubman gill celebrates his ninth test hundred in style vs england at old trafford in manchester

भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में जारी सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के आखिरी दिन जहां मेजबान टीम को जीत के लिए 6 विकेट की दरकार है। वहीं भारत को ड्रॉ के लिए तकरीबन दो सेशन बल्लेबाजी करनी है। हालांकि भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने ओल्ड ट्रैफर्ड में शतकीय पारी जड़कर  अनोखे अंदाज में जश्न मनाया है। 

शुभमन गिल ने ठोका सीरीज का चौथा सैकड़ा 

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के आखिरी दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 228 गेंदों का सामना करते हुए सीरीज का चौथा सैकड़ा ठोक दिया है। गिल की इस शतकीय पारी में 12 चौके शामिल थे। भारतीय पारी के 83वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन के साथ अपना शतक पूरा करने के बाद गिल ने अपने जूझारू शतकीय पारी को बल्ला ऊपर करके भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए सेलिब्रेट किया। यह गिल के टेस्ट करियर का नौवां टेस्ट शतक है और बतौर कप्तान चौथा शतक है। 

हालांकि लंच से पहले गिल मैच के 87वें ओवर की चौथी गेंद पर जोफ्रा आर्चर का शिकार हुए। आर्चर की उछाल वाली आउट साइट ऑफ लेंथ पर फेंकी गई गेंद पर कट शॉट खेलने के कोशिश में गेंद गिल के बल्ले का बारीक किनारा लेकर इंग्लिश विकेटकीपर जैमी स्मिथ का हाथों कैच होकर पवेलियन भेज दिया। 

ये भी पढ़े: शुभमन गिल के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि, बने यह कारनामा करने वाले पहले एशियन बल्लेबाज

मैच का हाल 

मैच की बात करें तो भारत ने लंच तक 4 विकेट के नुकसान पर 223 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। वॉशिंगटन सुंदर 21 और रवींद्र जडेजा बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद है। भारतीय टीम अभी भी 88 रनों से पिछड़ रही है। वहीं मेजबान टीम को जीत के लिए महज 6 विकेट की दरकार है।