suryakumaryadav

वर्ल्ड चैंपियन भारत और मेजबान साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला डबरन किंग्समीड स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका महज 141 रनों पर सिमट गई। ऐसे में जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस बीच मुकाबले के दौरान संजू सैमसन के बचाव में उतरे भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी से भीड़ते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

सैमसन के चलते साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी भीड़े सूर्या 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में न केवल रोमांचक प्रदर्शन नजर आया, बल्कि मैदान पर खिलाड़ी एक-दूसरे से उलझते भी नजर आए। दरअसल भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव, जो अपने हंसमुख व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। अपने साथी संजू सैमसन के बचाव में दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को यानसन के साथ तीखी बहस करते नजर आए। 

यह घटना भारत की पारी के 15वें ओवर में हुई जब यानसन स्टंप के पीछे सैमसन की पॉजिशन से नाखुश लग रहे थे। यानसन के अनुसार, सैमसन ने गेंद लेते समय बार-बार पिच पर कदम रखे थे। ऐसे में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ने अपनी चिंता व्यक्त की। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

इस दौरान सूर्यकुमार यादव सैमसन के बचाव में उतरे तो और बताया कि सैमसन केवल गेंद को साफ तरीके से पकड़ने की कोशिश कर रहे थे और यानसन के फॉलो-थ्रू से परेशान हो रहे थे। इस विवाद में यानसन के साथी गेराल्ड कोएत्ज़ी भी शामिल हो गए थे। इस दौरान खिलाड़ियों ने मैदान पर मामले को निपटाने की कोशिश की थी। सूर्यकुमार को आगे बढ़ने से रोकने के लिए मैदानी अंपायरों ने भारतीय कप्तान और साउथ अफ्रीका खिलाड़ियों को समझाते नजर आए।