suryakumar yadav receives special jersey from new york yankees baseball team

हाल ही में भारतीय टी20 टीम के कप्तान बने सूर्यकुमार यादव की श्रीलंका के खिलाफ पहली सीरीज शानदार रही। भारतीय टीम ने मेजबान श्रीलंका को 3-0 से सीरीज हराकर  क्लीन स्वीप  किया। इस बीच सूर्यकुमार यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें सूर्या को अमेरिका बेसबॉल टीम यांकीज की तरफ से एक तोहफा देते नजर आ रहे हैं। 

अमेरिका  बेसबॉल टीम से मिला सूर्या को तोफहा 

भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव फिलहाल न्यूयॉर्क में मौजूद है। इस बीच  सूर्यकुमार यादव को न्यूयॉर्क के यांकी स्टेडियम में देखा गया।  जहां उन्हें मेजर लीग बेसबॉल के न्यूयॉर्क यांकीज़ द्वारा सम्मानित किया गया। क्लब, जो अपने बेहतरीन इतिहास के लिए जाना जाता है। यांकीज ने भारतीय टी20 वर्ल्ड कप 2024 के विजेता का स्वागत किया, उन्हें एक कस्टम-निर्मित यांकीज़ पिनस्ट्रिप जर्सी भी भेंट की गई, जिसमें उनकी जर्सी नंबर 63 और पीछे सूर्या का नाम लिखा हुआ है।

गौरतलब है कि सूर्या को  भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के वेस्टइंडीज में भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के संन्यास लेने के बाद टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है।  सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ 3-0 क्लीन स्वीप करके शानदार जीत दर्ज की थी। 

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया अक्टूबर 2024 में तीन मैचों की टी20 सीरीज में बांग्लादेश से भिड़ेगी। पहला टी20 धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। 

हार्दिक की बजाय सूर्या को मिली थी कप्तानी 

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा कप्तान थे, वहीं हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया था। ऐसे में फैंस से लेकर क्रिकेट पंडितों का मानना था कि रोहित के बाद हार्दिक को कप्तानी मिलनी चाहिए थी। लेकिन मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने हार्दिक के चोटिल रहने के चलते उनकी जगह सूर्या को कप्तानी सौंपने का मुख्य कारण बताया।