यूएई में जारी अंडर-19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 4 दिसंबर को 12वां मैच भारत और मेजबान यूएई के बीच शाहजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 10 विकेटों से जीत दर्ज की है। इस पारी में वैभव सूर्यवंशी ने 6 बेहतरीन छक्के जड़े हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार पारी के दम पर जीता भारत
भारत ने यूएई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी के दम पर 10 विकेट से जीत दर्ज की। इस पारी में वैभव ने 3 चौकें 6 छक्कों की मदद से महज 46 गेंदों पर 76 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं इस दौरान दूसरे छोर पर खड़े आयुष मात्रे ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 67 रनों की पारी खेली। जिसके चलते भारत ने मेजबान यूएई से मिले लक्ष्य को महज 16.1 ओवर में हासिल कर लिया।
मैच की बात करें तो यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान टीम 44 ओवरों में 137 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। यूएई की ओर से रेयान खान ने सर्वाधिक 35 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का जड़ा। वहीं भारत के लिए इस दौरान युद्धजीत गुहा ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। गुहा ने 7 ओवरों का शानदार स्पेल कराते हुए 3 विकेट लेकर महज 15 रन दिए। उनके अलावा चेतन शर्मा ने 8 ओवरों में 27 रन देकर 2 विकेट झटके।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाजों की शानदार पारी के दम पर महज 16.1 ओवर में जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में जगह बना चुकी भारतीय टीम का आखिरी ग्रुप मैच श्रीलंका से है, जो कि शारजाह के इसी मैदान पर खेला जाएगा।