
आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला 2 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमें अपना अपना पिछला मुकाबला जीतकर यह मुकाबला खेलने उतरेगी। इस बीच मैच के एक दिन पहले गुजरात टाइटंस ने अपने सोशल मीडिया पर एक खुबसूरत वीडियो शेयर किया है। जो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से मिलते नजर आ रहे हैं।
रोमांचक मुकाबले से पहले आपस में मिले सिराज-कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की दोस्ती मोहम्मद सिराज के साथ जग जाहिर है। सिराज ने कोहली की सोहबत में आरसीबी के लिए कई सालों तक बेहतरीन गेंदबाजी की थी। हालांकि पिछले साथ मेगा ऑक्शन में बेंगलुरु की जगह गुजरात ने मोहम्मद सिराज को 12.50 करोड़ की मोटी कीमत में अपनी टीम में शामिल किया।
हालांकि गुजरात टाइंटस से जुड़ने के बावजूद सिराज का बेंगलुरु के साथ एक दिल का रिश्ता है। जिसका जिक्र तेज गेंदबाज कई वीडियो में कर चुका है। इस बीच 2 अप्रैल को खेले जाने वाले अगामी मुकाबले से पहले गुजरात टाइंटस ने अपने सोशल मीडिया पर 12 सैकेंड का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें विराट कोहली और मोहम्मद सिराज अभ्यास से पहले एक दूसरे से गले मिलते नजर आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं।
मुंबई के खिलाफ सिराज ने झटके दो विकेट
29 मार्च को अहमदाबाद में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस के 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को मोहम्मद सिराज ने शुरुआती दो बड़े झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया था। सिराज ने पहले रोहित शर्मा को बोल्ड किया उसके बाद खतरनाक दिख रहे साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रियान रिकल्टन को भी बोल्ड करके पवेलियन भेजा। आखिरी में गुजरात ने 36 रनों के बड़े अंतर के साथ मुकाबला अपने नाम किया।