virat kohli sportstiger

भारत को पिछले महिने श्रीलंका के खिलाफ खेली गए वनडे सीरीज में 0-2 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा पहली बार मैदान पर नजर आए थे। इस बीच सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें विराट कोहली डांस करते नजर आ रहे हैं। 

 मैच के दौरान डांस करते दिखे थे विराट कोहली 

29 जून को बारबोडोस में बेहतरीन पारी खेलकर भारत को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने के बाद विराट कोहली ने टी20आई से सन्यास ले लिया था। उस अहम मुकाबले के बाद विराट कोहली हाल ही ने श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में वापसी की। हालांकि इस  दौरे पर पहला वनडे मुकाबला ड्रॉ होने के बाद भारत को अगले दो मुकाबलों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। 

इस बीच सोशल मीडिया पर उस सीरीज का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें विराट कोहली पारी ब्रेक के दौरान ड्रेसिंग रुम से मैदान पर लौटते हुए डांस करते दिख रहे हैं। उस समय डग आउट में रोहित शर्मा समेत कई भारतीय खिलाड़ी आपस में बात करते दिख रहे थे। हालांकि यह बताना मुश्किल हैं कि यह वीडियो कौनसे मुकाबले के दौरान का है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली ऐसी मजेदार हरकते करते दिखे हैं। 

इससे पहले भी विराट कोहली कई मौकों पर बीच मैदान अपने भावनाएं जाहिर करने से नहीं बचते। सोशल मीडिया पर विराट कोहली के ऐसे सैंकड़ों वीडियो मौजूद है, जिनमें वे मैदान पर मजेदार हरकते करते दिख रहे हैं। 

गौरतलब है कि श्रीलंका दौरे के बाद से ही विराट कोहली अपने परिवार के साथ लंदन में समय बीता रहे हैं। पिछले दिनों विराट कोहली का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वे शॉपिंग बैग पकड़े वाइफ अनुष्का शर्मा के पीछे-पीछे लंदन की सड़कों पर घूम रहे थे। 

बता दें कि भारत को 19 सिंतबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसमें विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे।