
20 अप्रैल, रविवार को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 36वां मुकाबला खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली की 73 रनों की नाबाद पारी दम पर 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें विराट कोहली जीत के बाद श्रेयस अय्यर को चिढ़ाते नजर आ रहे हैं।
जीत के बाद श्रेयस अय्यर को चिढ़ाते नजर आए विराट कोहली
पंजाब किंग्स के खिलाफ 73 रनों की नाबाद पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विराट कोहली मैच जीतने के बाद श्रेयस अय्यर को पिछली हार का बदला लेते नजर आए। दरअसल पंजाब ने पिछले मुकाबले में बेंगलुरु को उनके घर पर जाकर हराया था। उस मैच में जीत के बाद अय्यर विराट कोहली के सामने सेलिब्रेट करते नजर आए थे। ऐसे में उसी हार का बदला चुकता करते हुए विराट कोहली ने विजय शॉट आने के बाद क्रीज पर ही बल्ले के साथ हाथ आगे पीछे करते हुए अय्यर को चिढ़ाते दिखे। इस वायके का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरलो हो रहा है। फैंस विराट कोहली का यह मजेदार रूप देखकर खुश नजर आ रहे हैं।
मैच की बात करें तो मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बोर्ड पर लगाए। पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह ने क्रमश: 33 और 29 रनों की पारी खेली। वहीं मार्को यानसन ने निचले क्रम में 20 गेंदों में 25 रनों का योगदान देकर पंजाब किंग्स को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। बेंगलुरु की ओर से सुयश शर्मा और क्रुणाल पांड्या के हिस्से 2-2 विकेट आए। वहीं रोमारियो शेफर्ड को 1 सफलता मिली जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फिल्प सॉल्ट के रुप में महज 6 रनों पर पहला झटका लगने के बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के बीच 103 रनों की साझेदारी कर बेंगलुरु की मैच में मजबूत पकड़ बना दी।
पडिक्कल ने 35 गेंदों में 61 रनों का योगदान दिया। वहीं विराट कोहली ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 73 रनों की पारी खेली। इसके साथ विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक बार 50 प्लस स्कोर करने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। विराट कोहली ने 67वीं बार यह कारनामा करते हुए डेविड वार्नर का पछाड़ दिया है। देवदत्त पडिक्कल के आउट होने के बाद विराट कोहली ने पहले रजत पाटीदार और बाद में जीतेश शर्मा के साथ मिलकर 18.5 ओवर में बेंगलुरु को 7 विकेट से मैच जीता दिया।