
इंग्लैंड चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच खेले गए आठवें वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑल लीजेंड्स मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने कप्तान एबी डिविलियर्स की तूफानी शतक की मदद से 10 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज वेन पार्नेल ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रवि बोपारा का विकेट चटकाने के बाद मजेदार सोशल मीडिया पर वायरल ऑरा फार्मिंग अंदाज में जश्न मनाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वेन पार्नेल ने 'ऑरा फार्मिंग' अंदाज में मनाया विकेट का जश्न
लीसेस्टर के ग्रेस रोड मैदान में खेले गए आठवें WCL मुकाबले में साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज वने पार्नेल में दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर इंग्लिश सलामी बल्लेबाज रवि बोपारा को सी जे रूडोल्फ के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। इसके बाद वेन पार्नेल ने सोशल मीडिया पर वायरल 'ऑरा फार्मिंग' अंदाज में कूल जश्न मनाया।
यहां देखिए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो:
गौरतलब है कि हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक इंडोनेशियाई लड़का नाव के सामने खड़े होकर हाथों की ज़िग-ज़ैग हरकतें करता हुआ नज़र आ रहा था। यह लड़का अपनी मस्ती में इतना मशहूर हो गया कि सोशल मीडिया पर इसे "ऑरा फ़ार्मिंग" का नाम दिया जाने लगा। बोपारा को आउट करने के बाद पार्नेल को भी उसी लड़के के कूल मूव करते नजर आए।
ये भी पढ़े: Video: 41 साल के एबी डिविलियर्स ने WCL में उगली आग, छक्के-चौकों की बरसात से जड़ा तूफानी शतक
डिविलियर्स ने जड़ा तूफानी शतक
इंग्लैंड से मिले 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका चैंपियंस के कप्तान सलामी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने महज 51 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 7 छक्कों की मदद से 116 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेलकर साउथ अफ्रीका चैंपियंस को WCL 2025 में लगातार तीसरी जीत दिलाई।
इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका चैंपियंस छह अंकों के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर जगह बना ली है। डिविलियर्स के अलावा हाशिम अमला ने 25 गेंदों में 29 रनों की पारी खेलकर उनका बखूबी साथ दिया।