piyush chawla sportstiger 1

भारत के सबसे महान कप्तानों में से एक रहे एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को टी20 वर्ल्ड कप समेत वनडे वर्ल्ड कप और चैंपयंस ट्रॉफी जैसे तीन अहम खिताब जिताए हैं। हालांकि 15 अगस्त 2020 को धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। फिलहाल धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते नजर आ रहे हैं। हालांकि दोनी के आईपीएल से संन्यास को लेकर हर साल कई कयास लगाए जाते रहते हैं। इस बीच पूर्व भारतीय स्टार स्पिनर पियूष चावला ने धोनी के आईपीएल संन्यास को लेकर मेजदार बनाय दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

एमएस धोनी के आईपीएल संन्यास पर क्या बोल गए पीयूष चावला

शुभांकर मिश्रा के पोडकास्ट में नजर आए पीयूष चावला से होस्ट ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 के बारे में बात करते हुए कहा कि पीयूष चावला और एमएस धोनी दोनों वर्ल्ड कप टीमों में मौजूद थे।  ऐसे में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए होस्ट शुभांकर ने सवाल किया था कि पहले पीयूष चावला संन्यास लेंगे या एमएस धोनी?

जिसका मजेदार जवाब देते हुए पीयूष ने बताया कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है। पीयूष चावला ने इस सवाल का हंसते हुए जवाब दिया कि " मेरा अभी संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। मुझे लगता है कि मेरे से पहले धोनी भाई आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं।" 

बता दें कि पीयूष चावला आखिरी बार 2012 में भारतीय जर्सी में नजर आए थे। इंग्लैंड के खिलाफ वानखेडे में खेले गए उस मुकाबले में पीयूष चावला ने 3 ओवर में 31 रन दिए थे। हालांकि उनको इस मुकाबले में एक भी सफलता नहीं मिली थी। 


पीयूष चावला का इंटरनेशनल करियर 

भारत के लिए 2006 में टेस्ट डेब्यू करने वाले पीयूष चावला ने भारत के लिए महज 3 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिनमें चावला के हिस्से केवल 7 विकेट आए। वहीं 25 वनडे मुकाबलों में पीयूष चावला ने 32 विकेट चटकाए है। इसके साथ ही पीयूष चावला ने 7 टी20आई मुकाबलों में 4 विकेट चटकाए हैं। हालांकि पीयूष चावला का आईपीएल करियर काफी शानदार रहा है। चावला ने 192 मुकाबलों में 192 विकेट चटकाए हैं।