will jacks takes stunning catch with one hand to dismiss ollie pope

5 अगस्त से शुरु हुए द हंड्रेड के तीसरे सीजन का 29वां मुकाबला ओवल इनविंसिबल्स और कैन विलियमसन की अगुवाई वाली लंदन स्पिरिट के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में ओवल इनविंसिबल्स के सलामी बल्लेबाज विल जैक्स ने हवा में उड़ते हुए ओली पोप का अद्भुद कैच लपका। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

विल जैक्स ने एक हाथ से लपका ओली पोप का हैरतअंगेज कैच

खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में ओवल इनविंसिबल्स के कप्तान सैम बिलिंग्स ने टॉस जीतकर लंदन स्पिरिट को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी लंदन स्पिरिट ने निर्धारित 100 गेंदों में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बोर्ड पर लगाए। जेमी ओवरटन 28 गेंदों में 31 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे। ओवल की ओर से टॉम करन और नाथन सॉटर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं सैम करन और बेहरेनडॉर्फ के हिस्से 1-1 सफलता आई। 

इस मैच के दौरान, उन्होंने सैम करन की 34वीं गेंद पर विल जैक्स ने एक शानदार फ्लाइंग कैच लपका। दरअसल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ओली पोप ने एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को मिडऑन की तरफ हवा में खेल दिया। इस दौरान विल जैक्स ने दाएँ और छलांग लगाकर एक हाथ से हैरतअंगेज कैच लपककर लंदन स्पिरिट को तीसरा झटका दिया। 

ये भी पढ़ें: एमएस धोनी और डिविलियर्स नहीं! जोस बटलर ने इस खिलाड़ी को बताया नंबर 1 विकेटकीपर, देखिए वायरल वीडियो

यहां देखिए वायरल वीडियो: 

इस अद्भुत कैच का वीडियो द हंड्रेड ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मैच की बात करें तो जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओवल इनविंसिबल्स ने विल जैक्स और जॉर्डन कॉक्स की क्रमश: 45 और 47 रनों की तूफानी पारियों की मदद से 22 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से जीत दर्ज की।