
भारतीय स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि इन दिनों वह काउंटी चैंपियशिप में नॉर्थहैम्पटनशायर से खेलते नजर आ रहे हैं। इस बीच 23 जुलाई को चहल ने अपना 35वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनको कथित गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने सरप्राइज देकर यादगार बना दिया है। चहल ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
चहल को कथित गर्लफ्रेंड ने बर्थडे पर दिया सरप्राइज गिफ्ट
भारतीय स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसके कैप्शन में चहल ने लिखा 'हम लड़कों की कभी-कभी पूरी लाइफ भी निकल जाती है बिना बर्थडे सेलिब्रेट किए…ये मेरी ज़िंदगी का पहला और सबसे पागलपंती भरा सरप्राइज़ है।" शेयर किए गए इस वीडियों में इंग्लिश डांसर्स किसी हिंदी गाने पर डांस करती नजर आ रही है। इस दौरान एक डांसर्स उनके पास आती है और एक रेड रोज देकर उनको डांस करने के लिए खींचकर ले जाते हैं।
बाद में डांसर्स उनके चारों ओर घेरा बनाकर उनके चारों ओर डांस करते हैं। इस दौरान चहल भी डांस में हाथ आजमाते नजर आते हैं। हालांकि वायरल वीडियो में चहल काफी खुश नजर आ रहे हैं। उनको खुश देकर वायरल वीडियों पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में चहल ने कपिल शर्मा शो में आरजे महवश के साथ डेटिंग की अटकलों को बल देते हुए उनके पूछे गए डेटिंग के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि पूरा भारत जानता है।
ये भी पढ़े: Video: WCL में गरजा 41 साल के एबी डिविलियर्स का बल्ला, 39 गेंदों में ठोक दिया लगातार दूसरा सैकड़ा
यहां देखिए वायरल वीडियो:
वाइफ से हो चुका तलाक
गौरतलब है कि 20 मार्च 2025 को युजवेंद्र चहल का पूर्व वाइफ धनश्री वर्मा के साथ आधाकिरिक तौर पर तलाक हो चुका है। खबरों के मुताबिक दोनों 2022 से अगल-अलग रह रहे थे। हालांकि आधिकारिक तलाक से पहले ही धनश्री ने अपने इंस्टा अकाउंट से चहल सरनेम हटा लिया था।