virat kohli avneet kaur sportstiger

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री अवनीत कौर की एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर लाइक कर दिया था। उसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। अवनीत कौर के एक फैन पेज ने विराट कोहली के लाइक का स्क्रीनशॉट पेज पर शेयर किया। जिसके चलते फैंस विराट कोहली और अवनीत कौर के बीच कनेक्शन को लेकर कयास लगाने लगे। हालांकि विराट कोहली ने तस्वीर वायरल होने के बाद इसको लेकर सफाई दी है।

विराट कोहली के अवनीत की बोल्ड तस्वीर को लाइक करने से मचा हंगामा

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में 1 मई को अपनी वाइफ और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के जन्मदिन पर एक युवा बॉलीवुड अभिनेत्री की तस्वीर को लाइक कर सुर्खियां बंटोरी। दरअसल सोशल मीडिया पर अवनीत कौर की एक बोल्ड तस्वीर जमकर वायरल हो रही थी। उस तस्वीर को विराट कोहली ने भी लाइक कर दिया। ऐसे में अभिनेत्री के एक फैन पेज ने इसका स्क्रीनशॉट लेकर उसके पेज पर शेयर कर दिया। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस विराट कोहली को लेकर मजेदार मीम्स शेयर करते नजर आए। गौरतलब है कि विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 271 मिलियन फॉलोअर्स है। 

कोहली ने 2017 में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से 2017 में शादी की थी। जिसके बाद कुछ सालों बाद उनकी बेटी वामिका ने जन्म लिया। वहीं 2024 के शुरुआती महीनों में उनके बेटे अकाय कोहली ने जन्म लिया था। 

विराट कोहली ने इंस्टा स्टोरी पर किया खुलासा 

विराट कोहली ने अवनीत कौर की तस्वीर लाइक करने को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए इंस्टा स्टोरी पर इस बारे में लिखा "मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूँ कि मेरा फ़ीड साफ़ करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है। इसके पीछे कोई इरादा नहीं था। मैं अनुरोध करता हूँ कि कोई अनावश्यक धारणा न बनाई जाए। आपकी समझ के लिए धन्यवाद।"