virat

बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में खेले गए कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम से सभी को चौंकाते हुए महज दो दिन में जीत दर्ज की। जिसकी दुनियाभर में जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि इस बीच भारत की मानसिकता बदलने को लेकर हरभजन सिंह का दिया गए बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें हरभजन सिंह रोहित शर्मा को नहीं कोहली को इसका जिम्मेदार मानते हैं। 

हरभजन सिंह ने इंडियन टीम की मानसिकता बदलने का श्रेय विराट कोहली को दिया

बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज दो दिनों से कम समय में टेस्ट जीतने पर बात करते हुए पूर्व दिग्गज भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने इसके लिए  टीम की मानसिकता बदलने का श्रेय  विराट कोहली को देते हुए कहा कि  "विराट कोहली की कप्तानी में चाहे आप ट्रॉफी नहीं जीते हो। लेकिन आपने टेस्ट मैच जीते हैं।

यह उनको छोटा कप्तान या छोटा खिलाड़ी नहीं बनाता है।  जो उसने आग लगाई ने टीम में की अगर 400 रनों का पीछा करना है टेस्ट की चौथी पारी तो हम पीछा करने के लिए जाएंगे, हम घबराएंगे नहीं। पीछा करते करते हारेंगे। 100 पर ऑलआउट नहीं होंगे 370 पर ऑलआउट होंगे।

पर चेज करेंगे। सामने वाली टीम की नाक में दम करके रखेंगे। ऑस्ट्रेलिया जैसे देश में वहां जाकर चौथी पारी में 350 रन चेज करते हुए मामुल अंतर से हारना। इसके लिए गुर्दा चाहिए, दिल चाहिए। जो कोहली ने पैदा किया। यह जज्बा हर खिलाड़ी ने अपने-अपने हिसाब से पैदा किया। वो आखिर तक लड़ने की। गिल ने पंत ने जीताया ना गाबा में भारत को टेस्ट मैच यह सारे मैच इसलिए जीते क्योंकि टीम की सोच में तब्दीली हुई।" 

न्यूजीलैंड से मिलेगी अगली चुनौती

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज आ आगाज 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले मुकाबले के साथ होने वाला है।