
Credit: X
मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर पर खेला जा रहा है। इस मुकाबल में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि इस मुकाबले में भारतीय टीम बिना विराट कोहली के उतरने जा रही है। कोहली घुटने में समस्या के चलते प्लवेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए गए हैं।
विराट कोहली के बिना नागपुर में उतरी भारतीय टीम
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम बिना विराट कोहली के मैदान पर उतरी है। रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया है कि विराट कोहली के घुटने में समस्या के चलते वह प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए गए हैं। गौरतलब है कि विराट कोहली ने आखिरी बार 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में खेलते नजर आए थे। उस सीरीज में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।
हालांकि विराट कोहली के बाहर किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस कई अजीबोगरीब रिएक्शन देखने को मिले हैं। कुछ फैंस ने विराट कोहली को टीम के बाहर किए जाने पर भारतीय टीम मैनेजमेंट को फटकार लगाई है। वहीं कुछ फैंस का मानना है कि बीसीसीआई ने विराट कोहली को खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर कर दिया है।
नागपुर वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन -