india to tour england for white ball series in 2026

Credit: BCCI

इंग्लैंड दौरे पर मौजूद भारतीय टीम अगले साल फिर आठ मैचों की वाइट बॉल सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है। ईसीबी ने अगले साल समर में खेले जाने वाली वाइट बॉल सीरीज को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। 2026 इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम पांच टी-20 और तीन वनडे मुकाबले खेलने वाली है। 

भारत के 2026 इंग्लैंड दौरे के शेड्यूल जारी 

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के बीच ईसीबी ने दोनों टीमों के बीच आगामी वाइट बॉल सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है। भारत 2026 में इसी समय वाइट बॉल सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा। 

इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच पांच टी-20 मुकाबले और तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरे पर टी-20 सीरीज का आगाज 1 जुलाई 2026 को डरहम में खेले जाने वाले पहले मुकाबले के साथ होगा। वहीं दौरे का आखिरी वनडे मुकाबला 19 जुलाई को लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। 

बता दें कि वर्तमान में जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम दो टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-1 से आगे है। इंग्लैंड की नजर मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने में रहेगी। 

ये भी पढ़े: चौथे टेस्ट के बीच भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें, ऋषभ पंत पूरी सीरीज से हुए बाहर

इंग्लैंड और भारत के बीच टी-20 सीरीज का शेड्यूल: 

पहला T2I0 - बुधवार 1 जुलाई 2026, बैंक्स होम्स रिवरसाइड, डरहम, शाम 6:30 बजे

दूसरा T20I - शनिवार 4 जुलाई 2026,  एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर, दोपहर 2:30 बजे

तीसरा T20I - मंगलवार 7 जुलाई 2026, तीसरा, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम, शाम 6:30 बजे

चौथा T20I- गुरुवार 9 जुलाई 2026,सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल, शाम 6:30 बजे

पांचवां T20I- शनिवार 11 जुलाई 2026, यूटिलिटा बाउल, साउथेम्प्टन, शाम 6:30 बजे

इंग्लैंड और भारत के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल:

पहला वनडे - मंगलवार 14 जुलाई 2026, एजबेस्टन, बर्मिंघम, दोपहर 1 बजे

दूसरा वनडे - गुरुवार 16 जुलाई 2026, सोफिया गार्डन, कार्डिफ़ , दोपहर 1 बजे

तीसरा वनडे - रविवार 19 जुलाई 2026, लॉर्ड्स, लंदन, दोपहर 11 बजे