
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण का आगाज कुछ घंटों बाद गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले रोमांचक मैच के साथ होने वाला है। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में यह मुकाबला आज यानी 22 मार्च को भारतीय समानुसार शाम साढे़ सात बजे से शुरु होगा। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विनर खिलाड़ियों की भविष्यवाणी की है।
वसीम जाफर ने इन दो युवा खिलाड़ियों पर लगाया बड़ा दांव
वसीम जाफर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को ऑरेंज कैप और पंजाब किंग्स के वर्ल्ड कप विनर गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पर्पल कैप जीतने का प्रबल दावेदार बताया। 25 मार्च को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच कांटेदार मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस ने पिछले कुछ सीजन से लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज को 8.50 करोड़ रुपये की मोटी कीमत में रिटेन किया था। साई सुदर्शन ने पिछले सीजन खेली गई 12 पारियों में 47.92 की शानदार औसत के साथ और 141.29 की स्ट्राइकरेट के साथ 527 रन बनाए थे। वह गुजरात टाइटंस के पिछले सीजन टॉप स्कोरर रहे थे। वहीं सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे पायदान पर काबिज थे।
वहीं बात करें पंजाब किंग्स के घातक गेंदबाज अर्शदीप सिंह की तो अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2024 में अपने आईपीएल करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 14 पारियों में 26.58 की औसत और 10.03 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि इसते शानदार प्रदर्शन के बावजूद पंजाब किंग्स ने अर्शदीप सिंह को आईपीएल 2025 से पहले रिटेन नहीं किया था। मगर मेगा ऑक्शन में 18 करोड़ की मोटी कीमत देकर अर्शदीप सिंह को अपनी टीम में शामिल किया। गौरतलब है कि पिछले सीजन विराट कोहली ऑरेंज कैप विनर और हर्षल पटेल पर्पल कैप विनर रहे थे।