virat kohli a chokli

मेजबान श्रीलंका के खिलाफ 2 अगस्त से खेले जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा समेत विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर श्रीलंका पहुंच चुके हैं। इस बीच विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक श्रीलंकन फैन विराट कोहली को 'चोकली' नाम से चिढ़ाते नजर आ रहा है। 

  'चोकली' कहने पर  श्रीलंकन फैन पर गुस्सा हुए विराट कोहली 

भारतीय टीम ने सूर्या की कप्तानी में तीन मैचों की टी20आई सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज करते हुए बेहतरीन जीत दर्ज की। टी20 सीरीज के बाद 2 अगस्त से मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। जिसके लिए भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी पहले ही श्रीलंका पहुंच चुके हैं। इस बीच विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें विराट कोहली  कोलंबों क्रिकेट स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में बल्ले से शॉट लगाने की प्रैक्टिस कर रहे थे । 

तभी एक श्रीलंकन फैन विराट कोहली को 'चोकली' नाम से चिढ़ाते हुए नजर आया। जिसके बाद विराट कोहली ने फैन को गुस्से में आखें निकालते हुए डरावना लूक दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसपर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। 

गौरतलब है कि 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20आई को अलविदा कह दिया था। टी20 चैंपियन बनने के बाद विराट कोहली पहली बार खेलते नजर आएंगे। बता दें कि भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर विराट कोहली समेत रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए राजी किया था। टी20 वर्ल्ड कप के बाद दोनों दिग्गज खिलाड़ी आराम करना चा रहे थे। मगर गौतम गंभीर के आग्रह पर दोनों दिग्गज वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच चुके हैं।