west indies created history defeated pakistan by 202 runs and won the odi series after 34 years

मेजबान वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 12 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 202 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इसके साथ ही वेस्टइंडीज 34 साल के बाद इस फॉर्मेट में पाकिस्तान को सीरीज हराने में सफलता हासिल की है। 

वेस्टइंडीज ने 202 रनों से पाकिस्तान को हराकर सीरीज की अपने नाम 

पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर मेजबना टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ऐसे में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 294 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। इस मुकाबले में कैरेबियन कप्तान साई होप ने अपने करियर का 18वां वनडे शतक जड़ा। 

उन्होंने 94 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से 120 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान दूसरे छोर पर मौजूद जस्टिन ग्रीव्स ने 24 गेंदों में 43 रनों की नाबाद पारी खेलकर उनका बखूबी साथ दिया। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 50 गेंदों में 110 रनों की धमाकेदार साझेदारी हुई। 

ये भी पढ़े: CSK के युवा बल्लेबाज ने खेली तूफानी शतकीय पारी, बने यह अनोखा कारनामा करने वाले दूसरे क्रिकेटर

इनके अलावा एविन लुईस और रोस्टन चेज ने क्रमश: 37 और 36 रनों का अहम योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और अबरार अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं मोहम्मद नवाज और सईम अयूब के हिस्से 1-1 सफलता आई। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम महज 29.2 ओवरों में केवल 92 रनों के मामूली स्कोर पर ऑल आउट हो गई। सलमान आगा 30 रन बनाकर पाकिस्तान की ओर से टॉप स्कोरर रहे। वहीं उनके अलावा मोहम्मद नवाज ने 23 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में पाकिस्तान के आठ खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा छूने में नाकाम रहे। वेस्टइंडीज की ओर से जेडन सील्स ने बेहतरीन गेंदबाजी कराते हुए 6 विकेट चटकाए। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज 1991 के बाद पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने में सफलता हासिल की।