
आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब किंग्स ने युजवेंद्र चहल की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर आईपीएल इतिहास का सबसे छोटे लक्ष्य का बचाव करते हुए 16 रनों से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में चहल ने 4 ओवर के अपने स्पेल में 28 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इस रोमांचक जीत के बाद चहल की कथित गर्लफ्रेंड आरजे महावेश ने उनके बारे में इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है।
पंजाब की जीत के बाद महावेश ने चहल के बारे में इंस्टा पर लिखे दिल की बात
केकेआर के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में पंजाब के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लेकर पंजाब को हारा हुआ मुकाबला जीता दिया। उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर पंजाब किंग्स ने 112 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए इतिहास रच दिया। इसके जवाब में केकेआर की पूरी टीम महज 95 रनों पर ढ़ेर हो गई। ऐसे में मैच के बाद युजवेंद्र चहल की कथित गर्लफ्रेंच आरजे महावेश ने चहल के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। महावेश ने चहल के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए उसपर लिखा "कितना टैलेंटेड आदमी है! इसी वजह से आप आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। असंभव!"
गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल का अपनी वाइफ धनश्री वर्मा के साथ तलाक के बाद आरजे महावेश के साथ अफेयर की खबरे सोशल मीडिया सुर्खियां बनाती नजर आई थी। उसके बाद दोनों चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भी एक साथ नजर आए थे उसके चलते उनके अफेयर की खबरों को बल मिला था। हालांकि दोनों ने अभी आधिकारिक तौर पर इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन दोनों के आए दिन साथ में नजर आने के चलते कयाल लगाए जा रहा है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं।