
विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 10वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि कप्तान का यह फैसला उल्टा पड़ गया। हैदराबाद ने महज 37 रनों पर अहम चार विकेट गंवा दिए।
मगर उसके बाद 23 वर्षीय अनिकेत वर्मा ने हेनरिक क्लासेन के साथ हैदराबाद की लड़खड़ाती पारी को संभाला। इस दौरान अनिकेत वर्मा ने 41 गेंदों पर 6 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 74 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 180.49 रही। उनकी इस धमाकेदार पारी की बदौलता सनराइजर्स हैदराबाद शुरुआती झटकों के बावजूद सम्मानजनक स्कोर की ओर पहुंचने में मदद की।
अनिकेत वर्मा भोपाल लेपर्ड्स के लिए खेल चुके है धमाकेदार पारी
उत्तरप्रदेश के झांसी में जन्में अनिकेत वर्मा ने प्रोफेशनल क्रिकेट मध्यप्रदेश के लिए खेला है। उन्होंने मध्यप्रदेश के लिए घरेलू स्तर पर महज एक टी-20 मैच खेला है। हैदाबाद के खिलाफ खेले गए राजकोट में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मुकाबले में वह खाता खोलने में नाकाम रहे। लेकिन सनराइडर्स हैदराबाद के स्काउट्स ने उनकी छक्के लगाने की क्षमता को पहचान कर उनपर मेगा ऑक्शन पर दाव लगाया। अनिकेत वर्मा मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग में भोपाल लेपर्ड्स के लिए खेलते नजर आते हैं। उन्होंने खेले गए छह मुकाबलों में 273 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 41 गेंदों में 123 रनों की एक पारी आई थी।
जिसमें 13 छक्के शामिल थे। इसके साथ ही अनिकेत वर्मा ने अंडर 23 स्तर पर वनडे टूर्नामेंट में कर्नाटक के खिलाफ 75 गेंद पर आठ छक्कों की मदद से 101 रनों की शानदार पारी खेली थी। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक समय था जब अनिकेत वर्मा के परिवार के पास भोपाल में रहने को घर नहीं था। लेकिन उनके कोच ने उस दौरान इनकी मदद की थी। हालांकि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में हैदराबाद ने अनिकेत वर्मा को 30 लाख की बेस प्राइज में टीम में शामिल किया था।