zeesan ansari

Picture Credit: BCCI/IPL

विशाखापट्टनम में आईपीएल 2025 का दसवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती झटकों के बावजूद 163 रनों का सम्मानजनक स्कोर बोर्ड पर लगाया। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़कर मैच में दिल्ली की पकड़ मजबूत कराई।

हालांकि इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के डेब्यूडेंट जीशान अंसारी ने आईपीएल के अपने पहले मैच में ही 4 ओवरों के अपने स्पेल में 42 रन खर्च करते हुए तीन बड़े विकेट अपने नाम करके सनराजर्स हैदराबाद की मैच में वापसी कराई। उन्होंने फाफ डू प्लेसिस से लेकर JFM और केएल राहुल को पवेलियन भेजा। जीशान अंसारी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह की जगह प्लेइंग इेलवन में मौका मिला है। 

जीशान अंसारी ने यूपी टी-20 लीग में चटकाए सर्वाधिक विकेट 

16 दिसंबर 1999 को उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में जन्में जीशान अंसारी ने अब तक पांच फर्स्ट क्लास मैचों की 9 पारियों में गेंदबाजी कराई है। इस दौरान उन्होंने 3.65 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 30.76 की औसत से 17 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 33 रन देकर 3 विकेट है। वहीं खेले गए इकलौते टी-20 में जीशान को एक भी सफलता नहीं मिली। 

भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके जीशान ने यूपी टी-20 लीग में सर्वाधिक विकेट अपने नाम करके सभी का ध्यान खींचा था। उस टूर्नामेंट में जीशान मेरठ मावरिक्स के लिए खेलते हैं। इस दौरान उन्होंने सर्वाधिक 24 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा उत्तरप्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में कमाल कर चुके हैं। 

आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीशान अंसारी पर बड़ा दाव लगाते हुए उन्हें अपनी 40 लाख की बेस प्राइज में खरीदा था। हालांकि शुरुआती दो मुकाबलों में जीशान को खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन तीसरे मुकाबले में जीशान ने अपने चमक बिखेर दी।