
Credit: BCCI
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इंग्लैंड में जहां जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है। वहीं भारतीय टीम में पहले दो मुकाबले खेलने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। इस आर्टिकल में हम उसके पीछे की असल वजह जानेंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में क्यों नहीं खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा
लीड्स टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम ने वर्कलोड मैनेज करने के लिए जसप्रीत बुमराह को बर्मिंघम टेस्ट में आराम देने का फैसला किया था। उनकी जगह उस मुकाबले में आकाश दीप ने प्लेइंग इलेवन में एंट्री की थी। हालांकि बर्मिंघम टेस्ट में शानदार गेंदबाजी के बाद लॉर्ड्स के अहम मुकाबले में आकाश दीप को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना मुश्किल था।
ऐसे में जसप्रीत बुमराह की वापसी के चलते भारत लॉर्ड्स टेस्ट पहले प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए शुरुआती दो मुकाबलों में सबसे महंगे साबित हुए प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया है। गौरतलब है कि कृष्णा शुरुआती दोनों मुकाबलों में गेंद से प्रभावित करने में नाकाम रहे। इस दौरान उन्होंने 5.33 की इकॉनमी से 372 रन खर्च करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए है। इंग्लिश टीम में भी जोश टंग की जगह चार साल बाद जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है।
लॉर्ड्स टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत की प्लेइंग इलेवन:
शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप सिंह।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:
बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, जेक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, ब्रायडन क्रास, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर