why not declare after ben stokes hundred sunil gavaskar lambasts england s churlish attitude

भारत और इंग्लैंड के बीच 23 से 27 सितंबर तक एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले गिल और बाद में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की शानदार शतकीय पारियों के दम पर मुकाबला ड्रॉ कराने में कामयाबी हासिल की। हालांकि मैच के आखिरी सेशन में ड्रॉ को लेकर भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। इस बीच मैच के बाद भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड टीम को उनके व्यवहार के लिए जमकर फटकार लगाई है। 

सुनील गावस्कर ने लगाई इंग्लैंड टीम की फटकार 

भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए टेस्ट मुकाबले में रवींद्र जडेजा के इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के मैच ड्रॉ करने की गुजारिश से इनकार करने के बाद अजीबोगरीब ड्रामा देखने को मिला। इंग्लिश कप्तान ने जडेजा को शतक बनाने के लिए ताना देते हुए उनका मजाक उड़ाया। इस बीच मैच के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड टीम को जमकर फटकार लगाते हुए बड़ा बयान दिया है। 

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बात करते हुए गावस्कर ने कहा "मुझे याद है मैंने कहीं पढ़ा था कि जब इंग्लैंड भारत आया था, तो कुछ खिलाड़ियों को 600 रनों का लक्ष्य हासिल करने को कहा गया था। भारत ने यही किया। उन्होंने आपको 600 रन दिए, लेकिन आप 330 से ज़्यादा रन कम बना पाए। यह कोई शेखी नहीं, बल्कि बड़बोलापन है। मैं चाहता हूं कि शुभमन गिल पूछें कि इंग्लैंड ने उन्हें 300 रनों की बढ़त क्यों दी? वे 250 या उससे कम के लक्ष्य से खुश क्यों नहीं थे?" 

यहां देखिए वायरल वीडियो: 

उन्होंने आगे कहा "स्टोक्स के आउट होने के बाद, आपने पारी घोषित क्यों नहीं की और गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए डेढ़ घंटे का अतिरिक्त समय क्यों नहीं दिया? मुझे उम्मीद है कि वह ऐसा पूछेंगे। मुझे पता है कि वह ऐसा नहीं करेंगे। वह एक अच्छे इंसान हैं। वह यह एसजी नहीं हैं। यह एसजी जरूर मीडिया से पूछता, और मैं अब पूछ रहा हूँ।" गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से खेला जाएगा।