will rishabh pant return to bat on day 5 of manchester test sitanshu kotak breaks silence

Picture Credit: X

ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज के चौथे मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड से 300 रनों से ज्यादा से पिछड़ने के बावजूद भारतीय युवा कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 174 रनों की साझेदारी कर भारतीय टीम की मैच में वापसी कर दी है। हालांकि भारत को अभी भी मैच ड्रॉ कराने के लिए पांचवें दिन तीनों सेशन बल्लेबाजी करनी होगी। ऐसे में फैंस के मन में पंत के बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठ रहा है कि चोटिल ऋषभ पंत जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी करेंगे या नहीं। ऐसे में चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने इसको लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है। 

ऋषभ पंत पांचवें दिन बैटिंग करेंगे या नहीं? सीतांशु कोटक ने दी अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में सीरीज का चौथा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के चौथे दिन भारतीय टीम ने शुरुआती दो झटकों के बावजूद केएल राहुल और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय पारी को संभाल रखा है। हालांकि टीम इंडिया को अभी भी मैच ड्रॉ कराने के लिए पांचवें दिन तीनों सेशन बल्लेबाजी करनी होगी। वहीं मेजबान इंग्लैंड सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के लिए आठ विकेट चटकाने को देखेंगा। 

इस बीच पांचवें दिन ऋषभ पंत बैटिंग करते नजर आएंगे या नहीं इसको लेकर भारतीय बैटिंग कोच सीतांशु कोटक ने बड़ा अपडेट दिया है। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोटक से जब पंत के जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी करने को लेकर सवाल किया गया तो कोच ने कहा "ऋषभ पंत कल बल्लेबाजी करेंगे।"

ये भी पढ़े: एशिया कप 2025 का शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

इसके साथ कोटक ने राहुल और गिल की जमकर तारीफ करते हुए कहा "केएल राहुल ने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से लेकर इस सीरीज तक जिस तरह से बल्लेबाजी की है, वह अलग है... मैं उन्हें यह तय करने का बहुत श्रेय दूंगा कि उन्हें क्या और कब खेलना है। उन्होंने कुछ शॉट सफलतापूर्वक खेले और कुछ शॉट खेलने से सफलतापूर्वक बचा।"