
Picture Credit: X/PSL
पाकिस्तान सुपर लीग के छठें मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने काराची के नेशनल स्टेडियम में मेजबान कराची किंग्स को 65 रनों से हराकर सीजन में अपने दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के बाद लाहौर कलंदर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स से प्रेस कॉन्फ्रेंस में IPL और PSL की तुलना को लेकर मजेदार सवाल किया गया। जिसका बेहतरीन जवाब देते हुए बिलिंग्स ने सुर्खियां बंटोरी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
IPL और PSL की तुलना पर क्यो बोल गए सैम बिलिंग्स
लाहौर कलंदर्स की शानदार जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने सैम बिलिंग्स के पाकिस्तान सुपर लीग और आईपीएल में से किसे बेहतरन मानते हैं। इसको लेकर सवाल किया। जिसका जवाब देते हुए बिलिंग्स ने तंज कसते हुए पत्रकार को कहा कि वो चाहते हैं कि कुछ अजीब कहा जाए। हालांकि बिलिंग्स ने मुस्कराते हुए इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि "आप मुझसे कुछ गलत बात कहलाना चाहते हैं? आईपीएल से बेहतर दुनिया में किसी लीग को प्रमुख मानना मुश्किल है। प्रत्येक अन्य प्रतियोगिता आईपीएल से पीछे है। आप जानते हैं कि इंग्लैंड में हम पीएसएल के जैसे ऐसा करने की कोशिश करते हैं कि दुनिया की दूसरी सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिता बने। बिग बैश लीग भी ऐसा करने की कोशिश कर रही है।"
गौरतलब है कि इस मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने फखर जमान की 76 रन और डेरिल मचेल की 75 रनों की धमाकेदार पारियों की मदद से निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बोर्ड पर लगाए। कराची किंग्स ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए। जिसके जवाब में कराची किंग्स 19.1 ओवर में महज 136 रनों पर ढेर हो गई। कराची की ओर से खुशदिल शाह ने 27 गेंदों में 39 रनों की पारी खेलकर कराची के टॉप स्कोरर रहे। वहीं लाहौर की ओर से कप्तान शाहीन अफरीदी ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।