yudhvir singh to join team india as reserve bowler for bangladesh test series

Picture Credit: X

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होने वाला है। सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला चेन्नई के  एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मुकाबला 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए अभी भारत और बांग्लादेश टीम का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह को टीम इंडिया के नेट बॉलर के रूप में बुलाया गया है। 

युद्धवीर सिंह आईपीएल में दिखा चुके हैं जलवा 

6 फुट 1 इंच लंबे जम्मू कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते नजर आ चुके हैं। युद्धवीर सिंह को आईपीएल 2024 में लखनऊ ने चोटिल मोसिन खान की जगह टीम में शामिल किया था। हालांकि आईपीएल 2024 के पूरे सीजन युद्धवीर सिंह केवल पांच मुकाबले खेल सके। जिनमें उन्होंने 4 विकेट हासिल किए। 

इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों की बांग्लादेश सीरीज से पहले तैयारी के लिए जम्मू कश्मीर के इस तेज गेंदबाज को बतौर नेट बॉलर बुलाया गया है। बता दें कि भारतीय टीम बांग्लादेश को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहती। बांग्लादेश में मौजूद तास्कीन अहमद से लेकर नाहिद राणा और हसन महमूद जैसे गेंदबाज शामिल है। जिन्होंने पाकिस्तान को उनके घर में हराने में अहम भूमिका निभाई थी। 

वहीं युद्धवीर सिंह के घरेलू करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 4 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 3 विकेट है। वहीं 12 लिस्ट ए मुकाबलों में उनके नाम 15 विकेट है। जबकी 26 टी20 मैचों में युद्धवीर सिंह के नाम 18 विकेट आए है।

पाकिस्तान को घर पर हराकर बांग्लादेश ने रचा था इतिहास 

बांग्लादेश ने हाल ही में रावलपिंडी में खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान पाकिस्तान को 2-0 से हराकर सीरीज क्लीन स्वीप की है। इसके साथ ही बांग्लादेश ने इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज करवाते हुए पहला मुकाबला और पहली सीरीज अपने नाम की थी।