
Picture Credit: X
भारत को 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह का सफर काफी चुनौतीपूर्वक रहा है। युवराज ने कैंसर से लड़ने के बाद मैदान पर वापसी की थी। इस बीच टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने युवराज सिंह की जीवनी को पर्दे पर जिवंत करके के लिए युवी की बायोपिक का ऐलान किया है।
युवराज सिंह के ऊपर बनेगी फिल्म
2011 वनडे वर्ल्ड कप में भारत की जीत के हिरो रहे युवराज सिंह पर जल्द फिल्म बनेन वाली है। जिसका ऐलान टी सीरीज ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए कर दिया है। बता दें कि बॉलीवुड के नामी प्रोड्यूसर भूषण कुमार रवि भगचांदका के साथ मिलकर इस बायोपिक को प्रोड्यूस करेंगे।
हालांकि इस बायोपिक में युवराज सिंह का किरदार कौनसा हिरों निभाएगा, यह अभी तक तय नहीं हुआ है। लेकिन इस रेस में इनसाइड एज फेम सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम सबसे आगे चल रहा है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले किसी एक इंटरव्यू में युवराज सिंह से जब इसके बारे में पूंछा गया था तो उन्होंने इशारा किया था कि वह सिद्धांत चतुर्वेदी को उनका किरदान निभाते देखना चाहते हैं। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि युवराज के किरदार के लिए डायरेक्टर किस अभिनेता को चुनते हैं।
बता दें कि पहले भी एमएस धोनी से लेकर सचिन तेंदुलकर पर बायोपिक बन चुकी है। अब इस लिस्ट में युवराज सिंह का नाम भी दर्ज होने वाला है।
हाल ही में टूट चुका है युवराज सिंह का रिकॉर्ड
बता दें कि टी20 इंटरनेशनल मैच के एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का युवराज सिंह का रिकॉर्ड हाल ही में समोआ के क्रिकेटर डेरियस विसर नाम के खिलाड़ी ने तोड़ दिया है।
गौरतलब है कि युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के जड़कर 36 रन जुटाए थे। विसर ने एक ओवर में 39 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।