मेजबान जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 से 6 जनवरी के बीच क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलावायो में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान की घातक गेंदबाजी के दम पर मेहमान टीम ने 72 रनों से जीत दर्ज करते हुए दो मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की। इस मुकाबले में राशिद खान ने 11 विकेट अपने नाम करके प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया।
राशिद खान की घातक गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने जीती टेस्ट सीरीज
मेजबान जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था। वहीं दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने राशिद खान की घातक गेंदबाजी की बदौलत 72 रनों से जीत दर्ज की। इस मुकाबले के दूसरी पारी में राशिद खान ने 7 विकेट चटकाकर मेजबान टीम की दूसरी पारी को महज 205 रनों पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। दरअसल अफगानिस्तान ने पहली पारी में खराब बल्लेबाजी की जिया-उर-रहमान ने सर्वाधिक 25 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 के स्कोर तक नहीं पहुंच सका।
जिसके चलते अफगानिस्तान पहली पारी में केवल 157 रन ही बना सकी। जवाब में मेजबान टीम ने सिकंदर रजा और कप्तान क्रेग एर्विन की क्रमश: 61 और 75 रनों की पारियों के दम पर पहली पारी में 243 रन बोर्ड पर लगाकर 86 रनों की बढ़त हासिल की। हालांकि दूसरी पारी में अफगानिस्तान ने पलटवार करते हुए रहमत शाह और इस्मत आलम की शतकीय पारियों के दम पर 363 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाकर मेजबान टीम को जीत के लिए 278 रनों का लक्ष्य दिया।
हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की पूरी टीम 68.3 ओवरों में महज 205 रनों पर सिमट गई। कप्तान क्रेग एर्विन ने सर्वाधिक 53 रनों का योगदान दिया। हालांकि उनके अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे सका। वहीं अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान ने 27.3 ओवर के अपने स्पेल में 66 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए। साथ ही अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया। पूरे मैच में राशिद के हिस्से 11 विकेट आए। उनकी घातक गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने मेजबान जिम्बाब्वे को घर पर हराकर सीरीज 1-0 से अपने नाम की।