4. जस्टिन लैंगर - 250 रन 

justin langer

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर इस लिस्ट में चौथें पायदान पर काबिज है। लैंगर ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मुकाबले में 250 रनों की पारी खेलकर इस लिस्ट में जगह बनाई। इस पारी के लिए उन्होंने 427 गेंदों का सामना करते हुए 30 चौके जड़े थे।