3. रिकी पोंंटिंग - 257 रन 

ricky ponting sportstiger 2

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज और सबसे सफलत्तम कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग ने आज से 21 बरस पहले 2003 में भारत के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग टेस्ट मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 458 गेंदों पर 257 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के लिए उन्होंने 458 गेंदों का सामना करते हुए 25 चौके जड़े।