2. ग्राहम यालोप - 268 रन 

graham yallop इस लिस्ट में 268 रनों के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ग्राहम यालोप ने दूसरे पायदान पर जगह बनाई है। यह पारी यालोप ने 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में 517 गेंदों का सामना करते हुए बनाई थी।