5 lowest totals by india in tests 1729153984638 original

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के खिलाफ भारत की पहली पारी महज 46 रनों पर सिमट गई। इसके साथ ही भारत ने टेस्ट क्रिकेट में अपना तीसरा सबसे कम स्कोर दर्ज। यह पहली बार हुआ था कि भारत अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में 50 रन से कम स्कोर पर आउट हुई है। 

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब भारतीय बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए। इससे पहले भी कई मौकों पर भारत की पारी 50 से कम स्कोर पर ऑलआउट हो चुकी है। इस आर्टिकल में हम भारत के टेस्ट फॉर्मेट में अब तक के पांच सबसे न्यूनतम स्कोर पर नजर डालेंगे। 

भारत के टेस्ट क्रिकेट में  पांच सबसे न्यूनतम स्कोर

 5 1952 भारत  बनाम इंग्लैंड - 58 रन 

india 58 v england 1952

भारत के सबसे कम टेस्ट स्कोरों में से एक जुलाई 1952 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ आया था। इंग्लैंड के 347/9 के जवाब में, भारत पहली पारी में सिर्फ 58 रन पर आउट हो गया। भारत की ओर से विजय मांजरेकर ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए। फॉलो-ऑन के लिए मजबूर होने के बाद भारत 82 रन पर आउट हो गया और इंग्लैंड ने एक पारी और 207 रन से जीत हासिल की।