4. 1947  भारत  बनाम  ऑस्ट्रेलिया - 58 रन 

india 58 v australia 1947

ऑस्ट्रेलिया ने नवंबर, 1947 में ब्रिस्बेन में एक टेस्ट मैच में भारत को सिर्फ 58 रनों पर समेट दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 382/8 का स्कोर बनाया, जिसमें कप्तान डोनाल्ड ब्रैडमैन ने 185 (336) रन बनाए। जवाब में भारत ने 58 और 98 रन बनाए जिससे ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी और 226 रन से आसान जीत दर्ज की।